आमेट :
नगर के तुलसी अमृत विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्टीय युवा दिवस मनाया गया । प्रधानाचार्य केवलचंद लववंशी ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की चर्चा करते हुए उनको भविष्य निर्माण करने के बारे में सलाह दी।
कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने अपने प्रश्नों के माध्यम से अपने विचारो को रखने का प्रयास किया । बालको को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन मिलने वाली शिक्षा को आने वाली भावी पीढ़ी को किस दिशा में ले जाया जा सकता है इन विचारों का मार्गदर्शन किया।
इस बीच विद्यालय के शिक्षक हिमांशु कच्छारा, धर्मेश रेगर, नंदलाल टेलर, हितेश शर्मा, राजू भोई, शिक्षिका शकुंतला पालीवाल, रेखा पालीवाल नीता चौहान, दिया चोहन, शुभदा शर्मा, चम्पा मेवाडा, भावना टेलर आदि उपस्थित रहे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal