आमेट. राजसमंद मे खनिजों के अवेध खनन निर्गमन की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत खनिज विभाग आमेट द्वारा 24.6.25 को कार्यालय अधीक्षक खनि अभियंता राजसमंद के निर्देशन में कार्यालय खनि अभियंता आमेट द्वारा तकनिकी खनि कार्य देशक पंकज आमेटा व खनि कार्यदेशक ललित राजपूत द्वारा बॉर्डर होम गार्ड के साथ अवैध खनन/ निर्गमन की जांच चेकिंग दौरान आमेट -केलवा रोड पर एक डम्पर खनिज क्वार्ट्ज का अवैध परिवहन करने पर जप्त कर कार्यालय परिसर में खड़ा करवाया गया। वाहन चालक का पूछताछ में प्रभु लाल गुर्जर पिता चेना राम गुर्जर निवासी बिकवास तहसील आमेट का होना बताया। वाहन डंपर मालिक पर जुर्माना राशि 1,14850/- रुपए लगाया गया।
M. Ajnabee, Kishan paliwal