एप डाउनलोड करें

Amet News : आमेट क्षेत्र में झमाझम बारिश से चन्द्र भागा नदी में पानी की आवक शुरू

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 26 Jun 2025 02:06 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सेलागुडा का एनिकट पानी से छलका...

आमेट. आमेट उपखण्ड मुख्यालय सहित तहसील क्षेत्र में मानसून के मेहरबान होने से क्षेत्र की एकमात्र चन्द्र भागा नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार आमेट नगर के अलावा तहसील क्षेत्र के उपरी पहाड़ी क्षेत्रो में निरन्तर अच्छी बारिश का दौर जारी रहनें से पहाडी क्षेत्र स्थित चकाचक बांध के भरने के उपरांत क्षेत्र की एकमात्र चन्द्र भागा नदी में पानी की आवक शुरू होंने एवं नदी मार्ग में बनें सेलागुडा के समिप बनें एनिकट के पानी से भर छलक जानें से क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर है।

लोगों का कहना की इस बार आमेट एवं आसपास के क्षेत्रों में वर्षों बाद समय पर अच्छी बरसात हुई है। जिससे क्षेत्र के छोटे-बड़े ताल तलैया,नाडो, खाडो एवं खेतों में पानी की भर गया है। जिससे किसान भी प्रसन्न मुद्रा में दिख रहे हैं। तथा किसानों ने खेतों में हकाई बुहाई का कार्य भी शुरू कर दिया है। वहीं तहसील कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पिछ्ले 12 घंटों में 78 एम एम वर्षा दर्ज की गई है।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next