आमेट : महावीर इंटरनेशनल संस्था आमेट द्वारा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आगरिया में व्हीलचेयर भेंट दी व बेबीकिट वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ रीजन फॉर डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर मेहता ने संस्था द्वारा किए जारे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी पदाधिकार का स्वागत अभिनंदन किया.
विशेष आमंत्रित विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़,डॉ सी.पी सूयॉ, डॉ सारीन कुमार वर्मा, पंचायत सदस्य गोपीलाल लौहार, सरपंच धनराज भील, स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक सतीश कुमार मीणा, वार्ड पंच गीता सेन, संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा आदि ने व्हीलचेयर का अलोकन व बेबीकिट वितरण व पर्यावरण शुद्ध के बैनर का अनावरण किया.
इस अवसर पर संस्था मंत्री सुभाष कोठारी,अरविंद कुमार भरसरिया, महेंद्र कुमार हिरण, महेंद्र कुमार बोहरा, भंवरलाल डांगी, अशोक कुमार गांधी, मनीष जैन, पवन कच्छारा आदि सदस्य ने कपड़े की थैली मेरी सहेली का भी प्रचार प्रसार करते हुए उपस्थित ग्राम वासियों को कपड़े की थैली वितरण की गई.
राजमल सोनी, गोवर्धन पारीक व अस्पताल स्टाफ से महेश कुमावत, लाल सिंह चुंडावत, विमला, गणेश गुर्जर, दिनेश, उल्लास, संगीता आदि की उपस्थिति रही. विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने संस्था द्वारा किए जा रहे. सेवा समर्पण के कार्य की सराहना करते हुए. पदाधिकारीयों का धन्यवाद किया. संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा ने विधायक, डॉक्टर व सभी पदाधिकार व ग्राम वासियों व स्टेट बैंक के प्रति अभार व्यक्त किया.
● M. Ajnabee, Kishan paliwal