एप डाउनलोड करें

Amet news : चित्राश सिंह राव व मासूम सिंह प्रथम स्थान प्राप्त किया

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Tue, 19 Mar 2024 01:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : सिंघानिया जेके स्कूल राजसमंद में अध्यनरत आमेट के समीपवर्ती ग्राम आईडाना निवासी कक्षा 4 के छात्र चित्राश सिंह राव पिता प्रहलाद सिंह राव माता अरुणा कुंवर के पुत्र ने नेशनल साइंस ओलपायड मे प्रथम जोनल रैंक 366 रीजनल रैंक 703 इंटरनेशनल रैंक 749 में स्वर्ण पदक स्कूल में तीसरा स्थान एवं कक्षा 6 की छात्रा मासूम सिंह पिता एडवोकेट राव घनश्याम सिंह माता शकुंतला कुंवर की पुत्री ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलपीड में प्रथम जोनल रैंक 247 ,रीजनल रैंक 588 व इंटरनेशनल रैंक 946 वा तथा स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. 

साथ ही आईडाना गांव का नाम रोशन कर दादा साहब आईडाना निवासी कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री राम सिंह राव की सुपोत्री व सुपोत्र के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ गांव का नाम गोरांवित किया.

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next