मुबारिक-अजनबी
आमेट. पैगम्बर-ए- इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के यौमे विलादत ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर जुम्मे को नगर के मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़े उत्साह,उमंग एंव जोश-ए- खरोश के साथ जुलूस -ए- मौहम्मदी निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में अंकीदतमंदो ने शिरकत की।
इस अवसर पर नगर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र के निवासरत मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह निर्धारित समय पर स्टेशन स्थित मदीना मस्जिद पर एकत्रित हुए। यहां से जुलूस के रूप में रेलवे स्टेशन, कुरेशी मौहल्ला होते हुए नगर के मारूदरवाजा बाहर स्थित अंजुमन मदरसे पहुंचें।
जहां से स्टेशन व नगर क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोग जुलूस के रूप में शुरू हुए। ऊंट,घोड़े,गाजे-बाजे एंव बड़े शान ए शौकत के साथ शुरू हुआ भव्य जुलूस नगर के ईमामबाडा, तकीया रोड़, होलीथान, गणेश चोक, लक्ष्मीबाजार, गांधी चौक, बस स्टैंड, नगर पालिका, स्टेट बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोड़, रामद्वारा, बडीपोल, वराई दरवाजा, प्रजापत मोहल्ला, सैय्यद हज़रत गुलाब शाह बाबा की दरगाह, नदी दरवाजा सोनारों के मोहल्ले से गुजरते हुए पुनः मारूदरवाजा बाहर स्थित अंजुमन मदरसे पर पहुंच सम्पन्न हुआ। जहां देश में अमन-चैन, आपसी भाईचारा, शांति एवं खुशहाली की दुआएं मांगी गई।
जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में समाज के लोग हाथों में अपनें धार्मिक झंडों को लहराते हुए सरकार की आमद मरहबा,आका की आमद मरहबा,हुजूर की आमद मरहबा,देखो हमारे नबी की शान,बच्चा बच्चा है कुबांन नारों से पुरा माहौल महक उठा।
,मदीना मस्जिद,अंजुमन मदरसा, ईमामबाडा,सैय्यद हज़रत गुलाब शाह बाबा की दरगाह के अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों,राहगुज़र रास्तों एंव मौहल्लों को रंग-बिरंगी विधुत रोशनी एंव फरीयो से सजाया गया। जूलूस में नगर के अलावा बड़ी संख्या में आस पास ग्रामों के लोग मौजूद थे।
जुलूस का मार्ग में जगह जगह इस्तकबाल किया गया। जुलूस के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने के लिए थाना प्रभारी ओम सिंह चुण्डावत मय जाब्ते के मौजूद थे। जुलूस की समाप्ति के उपरांत आम न्याज का प्रोग्राम रखा गया। जिसमें समाज के लोगों ने शिरकत की।