एप डाउनलोड करें

Amet news : हनुमान जयन्ति पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा : दुर्गावाहिनी की बहनो द्वारा भव्य अखाडा प्रदर्शन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Wed, 24 Apr 2024 12:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

आमेट. नगर मे  मगंलवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी संस्थाओं एवं समस्त हिंदू संगठन एवं सर्व हिन्दू समाज के संयुक्त तत्वाधान में रामोत्सव निमित हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया.हनुमान जयंती महोत्सव पर एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया.

शोभायात्रा दोपहर 3.30 बजे नगर के माईराम मंदिर से रवाना होकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, लक्ष्मी बाजार, गणेश चौक, सब्जी मंडी, बड़ीपोल, जयसिहं श्याम मंदिर, तकिया रोड, शनि महाराज मंदिर होते हुए नृसिंहद्वारा बाहर का अखाड़ा में श्री रघुनाथ जी मंदिर पर महाआरती के साथ समापन हुआ.

शोभायात्रा में रामदरबार, बाहुबली हनुमान एवं दुर्गावाहिनी तथा मातृशक्ति संगठन की बहनों द्वारा नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं की सजीव झांकियां सजाई गई जो आकर्षण का केन्द्र रही. बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा मुख्य चौराहा पर अखाड़ा प्रदर्शन के दौरान एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये गये.

शोभायात्रा में झांकियो के साथ बेण्ड बाजे, घोड़े, रथ भगवा रंग में रंगे हुए सुसज्जित तरीके से सम्मिलित थे. विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर को भगवा पताका तथा भव्य स्वागत द्वार लगाकर दुल्हन की तरह सजाया गया. जगह-जगह पर भगवानराम, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, शिवाजी सहित आदि कई महापुरुषों के पोस्टर लगाए गए.

शोभा यात्रा मैं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं समस्त हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भगवा वस्त्र धारण कर भगवा साफा पहने हुए शोभायात्रा में जय श्रीराम, जयबजरंग बली भारतमाता, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज एवं मेवाड़ की पावन धरा व देशभक्ति के नारों से गूंजायमान होकर पुरा माहोल राममय हो गया. 

शोभायात्रा मे पंचमुखी हनुमान मन्दिर शांतिनाथ चौराहा आगरिया महामंडलेश्वर महंत सीताराम दास, नरसिंह द्वारा बाहर का अखाड़ा महंत रामदास, आडावाला आश्रम संत हरिदास महाराज, आवरी माताजी जडोल आश्रम महन्त संत दास महाराज, वीर पता सर्किल हनुमान मंदिर संत नंदादास महाराज, कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के राजाराम भाईसाहब, कौशलगोड महेंद्र हीरण, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़, गंभीरसिंह राठौड़, सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता के साथ आमेट नगर एव आसपास के गावों के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next