एप डाउनलोड करें

शादी के 6 दिन बाद से पति करने लगा ऐसी हरकत : नर्क भोग रही थी अलवर की बेटी

राजस्थान Published by: paliwalwani Updated Wed, 24 Apr 2024 12:29 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अलवर. शादी एक बेहद प्यारा रिश्ता है. जिंदगीभर के साथ के लिए दो लोग आपसे में जुड़ जाते हैं. उसकी अच्छाइयां, बुराइयां सबकुछ एक साथ झेलने पड़ते हैं. शादी में दो लोग दो जिस्म एक जान बन जाते हैं. अगर सही जीवनसाथी मिला तो जिंदगी में बहार आ जाती है लेकिन वहीं अगर गलत जीवनसाथी मिल जाए तो जिंदगी नर्क हो जाती है. शादी के छह दिन बाद से ही ऐसा ही नर्क भोग रही थी अलवर की बेटी.

एक महीने पहले अलवर के तिजारा इलाके के पास रहने वाली सोनम की शादी मनोज नाम के शख्स से हुई थी. मनोज शादी के बाद सोनम को लेकर बिहार चला गया था. बिहार में मनोज कम्पाउंडर की नौकरी करता था जबकि सोनम नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. लेकिन शादी के छह दिन बाद से ही सोनम इस शादी से परेशान हो गई. उसके घरवालों के मुताबिक़, मनोज ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. इस वजह से शादी के एक ही महीने बाद सोनम ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.

सोनम की मौत के बाद परिजन उसकी लाश लेकर बिहार से अलवर आए. उन्होंने पुलिस को बताया कि शादी के छह दिन सब ठीक रहा. लेकिन उसके बाद मनोज रातभर गायब रहने लगा. सोनम उसके इन्तजार में रात भर जागती थी. लेकिन वो अगले दिन ही आता था. सोनम को शक था कि उसका किसी और से अफेयर चल रहा है और वो रात को उसी के पास जाता था. जब सोनम ने इस बारे में पूछा तो मनोज ने उसकी पिटाई कर दी.

सोनम ने अपने घरवालों को कॉल कर मनोज के बारे में कई शिकायतें की थी. उसने बताया कि मनोज उसे उसका मोबाइल छूने नहीं देता था. वो कई बातें उससे छिपाता था. जब सोनम ने एक बार उसका फोन छुआ तो उसकी पिटाई कर दी गई. आखिरकार सोनम अपने पति का अत्याचार सह नहीं पाई और ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. ट्रैक पर सोनम के पर्स से मिले डॉक्युमेंट्स के आधार पर लाश की पहचान की गई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next