एप डाउनलोड करें

मातम में बदली शादी की खुशियां, दूल्हे के भाई समेत तीन की मौत

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Wed, 24 Apr 2024 12:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 बिहार.

बिहार के खगड़िया जिले में सोमवार देर रात एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हैं। हादसा मानसी थाना इलाके में एनएच 31 पर जालिमबाबू टोला के पास हुआ। कार सवार सभी लोग बारात में जा रहे थे। मरने वालों में दूल्हे का बड़ा भाई भी शामिल है। हादसे के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान बांका जिले के सरकारी बस स्टैंड स्थित करारिया मुहल्ला निवासी अमर कुमार चौरसिया, उसके दो वर्षीय पुत्र आयुष राज एवं अमित चौरसिया के पांच वर्षीय पुत्र शिबु कुमार शामिल के रूप में हुई है। वहीं, इस हादसे में मृतक अमर चौरसिया की पत्नी मोनी कुमारी के अलावा अभिषेक चौरसिया, अजय चौरसिया के दो वर्षीय पुत्र कृतक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अभिषेक को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग अपने घर से खगड़िया जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत शोभनी गांव बारात जा रहे थे। इसी दौरान एनएच 31 पर हादसा हो गया। जख्मी बारातियों ने मंगलवार को सदर अस्पताल में बताया कि वे लोग अपने गांव से अमर चौरसिया के छोटे भाई सन्नी चौरसिया की बारात खगड़िया सदर प्रखंड के शोभनी गांव स्थित सिकंदर मंडल के यहां जा रहे थे। सिकंदर मंडल की बेटी वर्षा से सन्नी चौरसिया की शादी होनी थी।

इसी दौरान मानसी थाना क्षेत्र कद जालिमबाबू टोला के निकट पश्चिम दिशा से आ रहे ट्रक व कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में जख्मी मोनी कुमारी का नैहर जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत रांको गांव है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले काफी संख्या में रांको गांव से लोग आए और इसके बाद जैसे ही शोभनी गांव स्थित लड़की पक्ष के लोगों को भी दुर्घटना की जानकारी मिली तो वे लोग भी सदर अस्पताल आनन फानन में पहुंचे।

देर रात तक सदर अस्पताल में अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। दुर्घटना के बाद एनएच 31 पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मानसी थानाध्यक्ष शुभम कुमार पांडेय ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की पुलिस जांच कर रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next