आमेट. आमेट पंचायत समिति परिसर में बीएलओ संघ ने अपनी कार्यकारिणी गठित कर अध्यक्ष का चुनाव किया गया। जिसमें गोपाल साहू अध्यापक राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सेलागुडा निवासी सियाणा को बीएलओ संघ आमेट का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी का गठन में उपाध्यक्ष शंभूलाल आग़रिया पीटीआई, कोषाध्यक्ष जोरावर सिंह आईडाना, जगदीश शर्मा दोवड़ा, सचिव किशन गुर्जर डिंगरोल, गजेंद्र वर्मा सेलागुडा, प्रशासनिक कार्य, महेंद्र रेगर, शंकर लाल, प्रजापत आदि को नियुक्त किया गया।
संरक्षक के रूप में महेंद्र सिंह चुंडावत प्रधानाचार्य खारा को मनोनीत किया गया, इस अवसर पर विनोद शर्मा, सदीक मोहम्मद, गजेंद्र वर्मा, शंकर लाल प्रजापत, महेंद्र कुमार, गोपी लाल, गणेश लाल गुर्जर, किशन लाल जी आदि उपस्थित रहे।