मुबारिक-अजनबी
आमेट. सिद्धि विनायक मंदिर सब्ज़ी मंडी आमेट में गणपति महोत्सव के अवसर पर नगर पालिका मंडल एवं श्री सिद्धिविनायक मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में बीति रात्रि को एक विशाल भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भगवत सुथार एण्ड पार्टी ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय प्रस्तुतियाँ देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भजन संध्या की शुरुआत “आओ जी गजानंद आओ मारी सभा में रंग बरसाओ जी”की गणपति वंदना से हुई। तत्पश्चात “मिलता जाजो जी गुरुसा दर्शन देता जाजो जी” जैसे गुरु भक्ति भजनों से वातावरण गुरु-भक्ति से गूंज उठा।
भक्तिमय संध्या में “भक्त बुलावे बेगी आवज्यो कुल देवी मारी मां” माताजी भजन, “महादेव लेहरी भोलेनाथ लेहरी जटा मुकुट में गंगा बिराजे” शिव भक्ति, तथा “लाल चुनड़ी पे दालिया चमके मंदिर में बैठी मारी मां” जैसे भजनों की श्रृंखला ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
“सावरियों है सेठ मारी राधाजी सेठाणी है” और “लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा” जैसे भजनों ने संपूर्ण पांडाल को कृष्णमय बना दिया। वहीं “मारी माताजी रे मन भाई ओ मेहंदी राचणी” पर उपस्थित महिलाओं ने झूमकर भक्ति का आनंद लिया।
लगातार प्रस्तुत भजनों ने पांडाल को भक्ति रंग में रंग दिया और श्रद्धालु अपनी-अपनी जगह पर थिरकने को मजबूर हो गए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोहर सिंह राठौड़, रमण कंसारा, राधेश्याम खटीक, राजेश पालीवाल, अरुण मिश्रा, कैलाश सोनी, नन्दकिशोर कंसारा, रतनलाल सेन, अर्जुनलाल टेलर सहित नगर पालिका कार्मिक, सिद्धिविनायक ग्रुप के सदस्य एवं बड़ी संख्या मे़ नगरवासी उपस्थित रहे।