एप डाउनलोड करें

Amet News :महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Mon, 20 Jan 2025 09:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर रविवार को पंचायत समिति परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम वीरवर पत्ता गौरव संस्थान और इतिहास संकलन समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. 

प्रातः 10 बजे महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर तहसीलदार देवीलाल गर्ग और वीरवर पत्ता गौरव संस्थान के उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत के सानिध्य में माल्यार्पण किया वही महाराणा प्रताप अमर रहे के नारे से परिसर गुंज उठा. उसके बाद सभी ने प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया. वही अतिथियों ने महाराणा प्रताप के जीवन के बारे में बताया गया कि किस तरह प्रताप ने मेवाड़ की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. ऐसे महानायक के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. 

हम सभी को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए कि जब देश पर संकट आए तो एकजुट होकर राष्ट्र की अखंडता के लिए हम अपना तन मन और धन समर्पित करें. सभी अतिथि प्रातः 11 बजे नगर के इतिहास पुरुष वीर पता की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे. जहां पत्ता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. 

इस दौरान वीरवर पत्ता गौरव संस्थान कोषाध्यक्ष मदन लाल पुरोहित, पंचायत समिति के उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, इतिहास संकलन समिति अध्यक्ष मुकेश सिरोया, भारत विकास परिषद सचिव गणपत लाल चौधरी, अर्जुन सिंह चुंडावत, लाल सिंह चुंडावत, सुरेश सोनी, राजेंद्र सिंह चुंडावत, तेजपाल सिंह चुंडावत, रमन कंसारा, सुनील गांधी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. 

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next