आमेट.
नगर के मारूदरवाजा अन्दर स्थित संचालित आंचलिक उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर डांडिया व गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधालय के प्रधानाध्यापक करणसिंह चौहान व अन्य स्टाफ ने मां दुर्गा की स्तुति व दीप प्रज्ज्वलित के साथ महोत्सव का शुभारंभ किया।
महोत्सव में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के सभी बालक बालिकाओं ने रंग-बिरंगी सुसज्जित पौशाक धारण कर माताजी के मधूर भजनों पर गरबा नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भावविभोर कर दिया। महोत्सव के दौरान आयोजित विचित्र वेशभूषा में वंशिका जोशी ने प्रथम,निलम रेगर ने द्वितीय एव़ं अंजलि रेगर ने तृतीय स्थान तथा गरबा नृत्य में ऐकांशी मेवाड़ा ने प्रथम,हिना कंवर ने द्वितीय एवं भावना कीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक करण सिंह चौहान, लक्ष्मी लोहार,श्रीमती मुराद बानो, श्री मती कृष्णा सुथार, उमेशा दायमा, प्रेरणा कंवर, शिवानी पुरोहित, रूप कंवर, सीमा देवी,आयशा बानों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।