एप डाउनलोड करें

Amet news : विधुत तार टूट भैंस पर गिरने से भैंस की हुईं मौत

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sun, 07 Apr 2024 02:16 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. ग्राम पंचायत राछेटी के गांव राछेटी का खेडा मे गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाईन का तार अचानक टुटकर भैस पर गिरने से घटना स्थल पर भेस की मृत्यु हो गयी।

सरपंच प्रतिनिधि शिवलाल गुर्जर ने बताया कि धर्मचंद पिता लक्ष्मण लाल गुर्जर की भैंस घर से बीड़े में चरने के लिए जा रही थी। कि 11हजार  केवी की  विद्युत लाइन का तार अचानक टूट कर भैंस पर गिरा। जिससे घटनास्थल पर ही भैसं की मृत्यु हो गई।

घटना के तुरंत बाद पुलिस थाना आमेट, पशु चिकित्सालय एवं विद्युत विभाग को सूचित किया गया। मौके पर सभी विभाग के अधिकारी पहुंचे एवं भैस का पीएम कर घटनास्थल का मौका मुआयना कर पंचनामा तैयार किया गया।

इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि शिवलाल गुर्जर,बद्रीलाल रेबारी, बाबूलाल रेबारी,शंकर लाल गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, मन्नालाल गुर्जर रतनलाल गुर्जर आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next