M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. झुलनी एकादशी पर पंचायत समिति आमेट द्वारा ब्लाक स्तरीय राजस्थान जल महोत्सव 2024 कार्यक्रम वेवर महादेव चन्द्रभागा नदी पर आयोजित किया गया !
कार्यक्रम के तहत विकास अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुंडावत अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामअवतार मीणा वन विभाग से उगमचंद बेरवा, सहायक विकास अधिकारी युवराज सिंह ने जल महोत्सव के तहत जल का पुजन कर सभी ने प्रतिज्ञा ली ।
पृथ्वी पर जीवन के लिए शुद्ध जल एवं वायु एक अनमोल प्राकृतिक सम्पदा है,और इसके बिना जीवन संभव नहीं है। अतः इनकी सतत् उपलब्धता मेरा प्रथम धर्म एवं कर्म है। इसलिमैं अपने अंर्तमन से प्रतिज्ञा करता / करती हूँ कि स्वंय व अपने परिवार जन, सहवासियों सहित जल का संरक्षण करूँगा, जल का विवेकपूर्ण उपयोग कराते हुऐ जल व्यर्थ नही करूँगा व इसके लिए सभी को प्रेरित करूंगा।
पर्यावरण को बचाने हेतु राज्य में इस वर्ष लगाए गये लगभग 7 करोड़ पौधों को सुरक्षित रखने, मेरी दृष्टि में कोई पौधा अविकसित हो तो उसे विकसित करने का प्रयास करूँगा एवं विकसित वृक्षों को नष्ट नहीं करूँगा। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी सहित कहीं नगरवासियों ने भाग लिया।