एप डाउनलोड करें

Amet News : ढेलाना में 34 वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग समापन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 18 Sep 2025 12:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. आमेट ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाना में 34 वीं जिलास्तरीय 17 एवं 19 वर्षीय बालक बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष जगदीश नारायण मीणा ने की।

मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह चुंडावत पूर्व सीबीईओ आमेट, विशिष्ट अतिथि छगनलाल पुर्बिया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजसमंद, राजेन्द्र सिंह चारण सतत जिला शिक्षा अधिकारी साक्षरता राजसमंद एवं  अति विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र बारोलिया व्याख्याता (पूर्व प्रधानाध्यापक ढेलाणा ) ,प्रतियोगिता  संयोजक अरविंद कुमार विश्नोई(शारीरिक शिक्षक ओलनाखेड़ा ) ,चयन समिति सदस्य हीरालाल माली,एसएमसी अध्यक्ष प्यारेलाल कुमावत,शम्भुलाल लोहार उपस्थित रहें।

सर्वप्रथम मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गईं। इसके बाद  सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत सत्कार तिलक,  ऊपरना एवं मेवाड़ी पाग द्वारा स्थानीय स्टाफ द्वारा किया गया। प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष जगदीश नारायण मीणा ने अपने उद्बोधन में सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा अपना अमूल्य समय विद्यालय परिवार को देने पर आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया। सभी निर्णायकों/चयन समिति के सदस्यों, कार्य व्यवस्थार्थ लगे शिक्षकों एवं  स्थानीय स्टाफ द्वारा मिलजुल कर अच्छा कार्य करते हुए प्रतियोगिता को सकुशल शानदार तरीके से सम्पन्न करवाने पर हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।

प्रधानाचार्य मीणा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए राज्यस्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी तथा उपविजेता एवं अन्य स्थानों पर रहे विद्यार्थियों को भविष्य में और अच्छा करने हेतु प्रेरित किया। प्रतियोगिता के कुशल प्रबंधन में विशेष सहयोग हेतु मनोज कुमार शर्मा शारीरिक शिक्षक एवं संजू शर्मा व.अ. की विशेष प्रशंसा की गई एवं आभार  व्यक्त किया गया।

मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह चुण्डावत ने विद्यालय परिवार द्वारा ताईक्वांडो प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर धन्यवाद दिया। चारो वर्गों मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को गोल्ड मेडल,द्वितीय स्थान वाले को सिल्वर मेडल, तृतीय स्थान वाले को ब्राउन्ज मेडल प्रदान किये गये। समापन समारोह मे सोनिया, मंजू ने लिलण शिणगारे युगल नृत्य प्रस्तुत किया तथा कोमल,काव्या ने मरुधरिया धोरा मे चाले ऊंट गाडो नृत्य प्रस्तुत किया।

ध्वज अवतण कर बाद ध्वज को वापस शिक्षा विभाग को प्रधानाचार्य जगदीश नारायण मीणा, शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार शर्मा के साथ अरविन्द, हिरालाल, रमेश आमेटा ने सुपुर्द किया। कार्यक्रम में जयमाला शर्मा, तेजस्विनी शाकद्वीपीय, रविराज जोशी, राजवीर सिंह गिरिराज प्रजापत, राजू पावंडा, जगदीश सिंह चुंडावत, नारायण लाल रेगर, चुन्नीलाल रेगर, लता शर्मा, संजू शर्मा, मुकेश गूगल, मालती माला, खुशबू बिश्नोई, खुशबू खटीक सोनिया चंदेल, कुलदीप खटीक, तौफीक आलम के साथ दल प्रभारी एवं खिलाड़ी छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next