आमेट : (Mubarik ajnabi) ग्रामीणों की लंबे समय की मांग के चलते अब आमेट से वाया सरदारगढ़, मादड़ी होकर काकरोली जाने वाली पारस बस ने अपनी सेवा में विस्तार करते हुए समय सारणी की घोषणा की है ।
पारस बस के मालिक पारस पालीवाल ने बताया कि आमेट से सवेरे 8:30 बजे चलने वाली पारस बस सरदारगढ़ से 9 बजे प्रस्थान कर, 9:30 बजे बिनोल से रवानगी कर मादड़ी चौराह, आरके हॉस्पिटल धोइंदा , जावद ,गणेश नगर होते हुए सवेरे 10 बजे कांकरोली बस स्टैंड पहुंचेगी।