एप डाउनलोड करें

आमेट : बीडीओ को नगर वासियों ने नागरिक सम्मान के साथ दी भावभीनी विदाई

आमेट Published by: Mubarik ajnabi Updated Sat, 02 Jul 2022 11:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : (Mubarik ajnabi) पँचायत समिति आमेट के विकास अधिकारी ,प्रशासनिक संत के रूप में विख्यात राकेश पुरोहित का चितौड़गढ़ में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप स्थानांतरण होने पर नगर के जय जयसिंह श्याम गौशाला में नगर वासियों द्वारा नागरिक सम्मान के साथ भावभीनी विदाई दी गई।गौशाला के सचिव मदन लाल पुरोहित ने बताया की यह विदाई समारोह गौशाला परिवार एवं नगर वासियों के द्वारा विकास अधिकारी राकेश पुरोहित को उनके चितोड़गढ़ स्थानांतरित के अवसर आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर गौशाला परिवार द्वारा विकास अधिकारी को तिलक, माला ,शॉल,एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। वही नगर के व्यापार मंडल, वस्त्र व्यापार ,मंडल सर्राफा संघ तथा नागरिक बंधुओं द्वारा नागरिक सम्मान के साथ विकास अधिकारी विदाई दी गई। नागरिक सम्मान एवं विदाई समारोह के अवसर पर कुंभलगढ़ विधायक सिंह राठौड़,नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा,नगर भाजपा अध्यक्ष सुनील गांधी,रमन कंसारा, राधेश्याम खटीक दिनेश लक्षकार ,लक्ष्मीनारायण पालीवाल,प्रकाश लोहार, दीपक गोठवाल,माधव सिंह पवार, गंगा सिंह चुंडावत, नरेंद्र सिंह गोवल,बबरी सिंह रावत,पुष्पेंद्र सिंह चूंडावत,नरेन्द्र सिंह चूंडावत,राजेन्द्र शर्मा, नारायण कंसारा,राजेंद्र लोहार,संजय बोहरा,उमेश सोनी,सतीश सोनी,धर्मुभाई गुर्जर,ज्ञानेश्वर मेहता,गहरी लाल कुमावत,चंद्रपाल सिंह ,विक्रम सिंह,विनोद कंसारा,अभयकुमार गेलड़ा,सुरेश खटीक,महेंद्र हिरण, शांतिलाल पालिवाल,रविन्द्र सेन,अरुण मिश्रा,राजू डाँगी, रमेश चन्द्र कुमावत, मदनलाल लखारा,पवन मेहता,रविंद्र सेन आदि नगर वासी उपस्थित थे।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next