बीएल बाबेल
लावासरदारगढ़ :
क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने ओलनाखेड़ा पंचायत के गोरेलाकुआं स्थित सारण देवता मंदिर पर आयोजित प्रसादी के अवसर पर पहुंचने पर वहां उपस्थित महिलाओं ने विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ से गोरेलाकुआं से लगाकर पहाड़ी पर स्थित सारण देव मंदिर तक सड़क निर्माण की मांग रखी। महिलाओं ने बताया कि उबड़ खाबड़ इस कच्चे मार्ग पर प्रतिदिन आने जाने में ग्रामीणों को काफी कठिनता का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर सरदारगढ़ उपसरपंच लक्ष्मण माली, भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री दुर्गेश जोशी, प्रेम सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।