बीएल बाबेल...
लावासरदारगढ़ :
इससे पूर्व विधायक राठौर के मंदिर परिसर में पहुंचने पर मंदिर के पुजारी जगदीश वैष्णव द्वारा विधायक का तिलक लगाकर व ऊपरना पहनाकर श्रीफल भेंट करते हुए परंपरागत रूप से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने क्षेत्र मे लिए पर्याप्त वर्षा ,अमन चैन व शांति के साथ सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
इस अवसर पर सरदारगढ़ उपसरपंच लक्ष्मण माली, मंडल महामंत्री दुर्गेश जोशी हरिहर, मोहनलाल गर्ग , जिला सोशल मीडिया सदस्य कन्हैयालाल अजमेरा, ख्यालीलाल छीपा, संजय जीनगर उपस्थित थे ।
आमेट (Mubarik ajnabi...)