एप डाउनलोड करें

नौ चांदी जुमेरात पर प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह र,अ,की दरगाह शरीफ पर उमड़ा जायरिनों का जनसैलाब

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sat, 11 May 2024 11:23 AM
विज्ञापन
नौ चांदी जुमेरात पर प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह र,अ,की दरगाह शरीफ पर उमड़ा जायरिनों का जनसैलाब
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कपासन. प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ पर नौ चंदी जुमेरात पर उमड़ा जायरीने दीवाना का जनसैलाब।

दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार गर्मी के बावजुद प्रातः काल से ही देर रात्री तक मुख्य मज़ार पर फूल,चादर,ईत्र पेश करने का सिलसिला चलता रहा। महफिले मिलाद हुई कव्वाल हजरात ने अहाता ए नूर मे बारी-बारी से अपने कलाम पेश किए।

मेला ग्राउण्ड मे 300 से उपर अस्थाई दुकाने लगी जहां पर खरीदारो की भीड रही! सांयकाल चिराग अगरबत्ती के समय मुल्क मे बाबा हुजूर के वसीले से  अमनो सुकून की दुआ की गई तो आमीन-आमीन की सदाओ से दरगाह परिसर गूंज उठा। जुमेरात सांयकाल जीकादा माह के चांद के दीदार होते ही लोग एक-दुसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देने लगे।

दरगाह परिसर मे कमेटी द्वारा ठण्डे पानी की एवं बुलन्द दरवाजा के बाहर दाँए-बाँए आषिके दीवाना द्वारा जायरीन हजरात को पानी पिलाने की व्यवस्था की गई।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next