आमेट
राव दिलीप सिंह पढियार आर एस जे आर एस एस के राजसमंद जिलाध्यक्ष मनोनीत
M. Ajnabee-Kishan Paliwal... ✍आमेट। राजस्थान शासनिक जागिरदार राव समाज संस्थान के राव दिलीप सिंह पढियार राजसमंद जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए। संस्थान के प्रदेश महासचिव राव नरपतसिंह आसोलियां ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राव गुलाब सिंह ने राव दिलीप सिंह पिता इंद्र सिंह पढियार निवासी आईडाणा को राजसमंद जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
राव दिलीप सिंह पढियार छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में जनसेवा का बीडा उठाते हुए, वर्ष 2007 से 2014 तक मिडिया एवं पुलिस पब्लिक सहयोगी संगठन/एनजीओ/उदयपुर संभागीय प्रेस सचिव, साकेत साहित्य संस्थान के पूर्व सचिव, राव रतन सिंह नवयुवक मंडल आईडाणा के सचिव, आमेट उपखंड पत्रकार परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहते हुए 26 जनवरी 2010 को आमेट उपखंड अधिकारी तरू सुराणा, वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाडा द्वारा उपखण्ड स्तरीय सम्मान से समाज सेवा के क्षैत्र में सम्मानित किया गया। निरंतर 12 वर्षो से स्वतंत्र पत्रकारिता के क्षेत्र में जनसेवा करते हुए 26 जनवरी 2018 को जिला कलेक्टर पी.सी.बेरवाल, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार, सभापति सुरेश पालीवाल द्वारा राजसमंद जिला स्तरीय सम्मान से सम्मानित किये गये। दिलीप सिंह द्वारा समय-समय पर जन जाग्रति अभियान मतदान अवश्य करें, आओ हम सब मिलकर कचरा साफ करे, रक्तदान कर रक्तवीर बने, शिक्षा से न रहे कोई वंचित एवं विधवा विकलांग व्यक्तियों की सेवा में सदैव अहम भूमिका निभाते आए हैं। वहीं भीलवाड़ा हलचल/समाज की हलचल/न्युज दैनिक हुक्मनामा समाचार पत्र, दैनिक पुकार, न्युज फ्लैश टीवी आवाज आपकी आदि पत्रिकाओं के राजसमंद ब्यूरो प्रमुख रहते हुए स्वतंत्र पत्रकारीता के धरातल पर जनसेवा कर हम सबके बीच अमिट छाप लिए सेवारत है। राव को राजसमंद जिलाध्यक्ष मनोनीत करने के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राव गुलाब सिंह बड़गांव, प्रदेश महासचिव नरपतसिंह आसोलियां, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ.भरत सिंह,राव उदयपुर जिलाध्यक्ष राव सुरेंद्र सिंह राणा आदि संस्थान के सदस्य मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee-Kishan Paliwal... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...