आमेट। नगर के तेरापंथ सभा भवन में साध्वी श्री गुणमाला ठाणा 4 के सानिध्य में ज्ञानशाला द्रारा ज्ञानशाला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर अथिति के रूप में सभा के मंत्री कौशल मेहता, उपाध्यक्ष निर्मल गेलडा, मेंवाड आंचलिक सहसंयोजिका रेणु छाजेड, शोभा बढाई, युवक परिषद अध्यक्ष ललित छाजेड, मंत्री संतोष भंडारी, महिला मंडल अध्यक्ष उमा हिरण, मंत्री आशा डूंगरवाल मौजूद थे।
कार्यक्रम ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओ के मंगलाचरण से प्रांरभ हुआ। ज्ञानशाला की आशा डूंगरवाल ने सभी श्रावक श्राविका समाज का अभिनंदन किया। इस अवसर पर बच्चों ने एक्शन सोंग, टाईम नहीं तेरे पास आदि प्रस्तुतियां देकर संदेश दिया कि हमें सारे काम करने का समय मिलता है. पर प्रभू स्मरण का समय हमारें पास नहीं होता। इस अवसर पर शासन श्री ने प्रेरणा पाथेय में कहा कि जिस तरह बारिश आने पर मिट्टी भी महक उड़ती है, उसी तरह ज्ञानशाला में आने वालें बच्चों के संस्कारों की सुरभि चारों तरफ महक उढती है। कार्यक्रम का संयोजन ज्ञानशाला संयोजिका सज्जन मेहता ने किया। आभार तारा बंब ने किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो से-M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
🔹 Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
🔹 Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- [email protected]
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...