आमेट
आमेट वाणी : बच्चों ने जानी मॉक ड्रिल व वर्तमान युद्धकालीन परिस्थितियों में बचाव संबंधित गतिविधियां
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. नगर के तुलसी अमृत विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद द्वारा आयोजित लीगल लिट्रेसी क्लब द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल व आपरेशन सिंदूर के निमित वर्तमान युद्धकालीन परिस्थितियों के संबंध के कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जिसमें लीगल लिट्रेसी क्लब प्रभारी शिक्षक राजू भोई ने परिसर में उपस्थित विद्यार्थियों तथा समस्त शिक्षक समाज के द्वारा जन -जन तक पहुंचाने का आग्रह करते हुए -युद्धकालीन परिस्थितियों में सायरन बजने की स्थिति के दौरान बच्चों के साथ घर के सबसे अंदरूनी व खिड़कियों से दूर वाले कमरे में जाए और शांति होने तक वहीं इंतजार करें, दरवाजे - खिड़कियां लाइट आदि बंद करे, गैस सिलेंडर को बंद कर दें.
ज्वलनशील वस्तुओं से दूर रहे, मज़बूत मेज -बिस्तर या दीवार से सटे स्थान पर शरण ले, आपात स्थिति में मिट्टी के मटके या पानी की टंकी से अस्थाई सुरक्षा बनाए यानी इनकी आड लेकर भी बैठ सकते है. ब्लैक आउट के दौरान किए जाने वाले कार्य जिसमें बाहर रोशनी जाने से रोकने के लिए सभी लाइट ढक दे, जितना हो सके काले या मोटे कपड़े का इस्तेमाल करें, अनावश्यक बाहर न निकले, चौकीदार ओर पुलिस गस्त करने वालो का सहयोग करें, बच्चों को खिड़कियों और दरवाजों से दूर रखे, प्रत्येक भारतीय को इन परिस्थितियों में राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने में सहयोग प्रदान करना चाहिए, भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए, रक्तदान ओर चिकित्सा सहायता में सहयोग प्रदान करे, स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करे,ओर शांति तथा सद्भावना बनाए रखें, साइबर हमलों से सावधान रहे आदि बिन्दुओं पर चर्चा की.
इस बीच संस्था प्रधान केवल चंद लववंशी ने भी इन परिस्थितियों में सभी के सहयोग की अपील करते हुए राष्ट्रहित की मंगलकामनाएं की. इस अवसर पर विद्यालय में समस्त शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने सहयोग प्रदान किया.
M. Ajnabee, Kishan paliwal