आमेट

Amet update : आगरिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा पथ संचलन निकाला

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet update : आगरिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा पथ संचलन निकाला
Amet update : आगरिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा पथ संचलन निकाला

 M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट :

  • समीपवर्ती ग्राम आगरिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन काली मंगरी से प्रारंभ होकर मण्डी महादेव, कुमावतों का वास,बड़ा मन्दिर आगरिया,नीम चौक,ईलाजी चौक, निचला वास,छतरिया चौराहा आगरिया वाडा,तलाई रोड, सत्यनारायण मंदिर पर पहुंच संपन्न हुआ.
  • संचलन का ग्रामवासियों  एवं सामाजिक सगंठनों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. स्वयंसेवक बड़े अनुशासित तरीके से घोस वादन के साथ भगवा ध्वज के तत्वाधान में कदम से कदम मिलाते हुए प्रगति का संदेश देते हुए चल रहे थे.
  • संचलन के समापन कर बौधिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाहक कैलाश शर्मा द्वारा संबोधित करते हुए देश सेवा राष्ट्र सेवा और संगठित होकर एक जुट रहकर हमेशा देश हित के मुद्दों पर आवाज बुलंद करने का आह्वान किया गया.
  • हम सभी को संगठित रहना होगा और एक ऐसे संगठन के साथ खड़े रहना होगा. जो देश सेवा,राष्ट्र सेवा समर्पण का भाव लिए हुए अपने समाज और आने वाली युवा पीढ़ी को एक सही मार्गदर्शन प्रदान करेगा. यह जानकारी सरदारगढ़  खंड संपर्क प्रमुख बजरंग दास ने दी.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News