आमेट
आमेट परिक्रमा : बसंतपंचमी पर करा नव आगन्तुकों का स्वागत
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । नगर के ज्ञानोदय गर्ल्स महाविद्यालय की छात्राओं का स्वागत बसंतपंचमी उत्सव मनाकर किया गया। महाविद्यालय की बालिका विधि लोढ़ा और कोमल सेन द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई व सरस्वती माँ को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेश्याम जोशी, विशिष्ट अतिथि सुआलाल तिवारी, व अध्यक्षता दिनेश चंद्र शर्मा ने की। महाविद्यालय की छात्रा विधि लोढ़ा, रेणुका सुथार, नेहा गौतम, अफसाना बानू, हेमलता मेवाड़ा, प्रीति कुमारी चौहान, ज्योति पालीवाल, कोमल सेन, सपना राठौड़, प्रियंका भोई, दिव्यांशी रेगर, गायत्री सेन, ममता बागवान, शिवानी प्रजापत, निकिता पालीवाल का उपरणा ओढ़ाकर नव शिक्षण की शुभकामनाएं दीं गई। इस बीच संस्था प्रधान मीनाक्षी शर्मा, शिक्षक रेखा खटीक, राजू भोई, लोकेश आमेटा, पूरन दमामी, विक्रम सिंह भाटी, नरेंद्र सेन उपस्थित रहे। यह जानकारी शिक्षक श्री राजू भोई ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406