आमेट
Amet News : नगरवासियों ने सांसद महिमा कुमारी को दिया ज्ञापन
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. बुधपुरा से कुंभलगढ़ जाते समय मार्ग में आमेट के वीर पत्ता सर्किल पर सांसद महिमा कुमारी का नगरवासियों ने ऊपरना ओढ़ा कर आत्मिय स्वागत करतें हुए मावली से मारवाड़ ब्रांडगेज परियोजना के अन्तर्गत आने वाले देवगढ़ से आगे के रूट की स्वीकृति जल्द करवानें की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर दिनेश बाबेल, रतन टेलर, कैलाश खाब्या, दिनेश जांगीड़, मुकेश हरियाल, अनोखीलाल पालीवाल, श्रवण दास वैष्णव आदि उपस्थित थे।
- M. Ajnabee, Kishan paliwal