आमेट
आमेट परिक्रमा : विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य हेतु 15 लाख का समर्पण
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । अयोध्या में बनने वाले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षैत्र अयोध्या के तहत श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ आगरिया विधायक कुंभलगढ़ द्वारा 15 लाख रुपए राशि के समर्पण का संकल्प व्यक्त किया है। विधायक द्वारा राम काज, धर्महित के इस पुनित कार्य के समर्पण संकल्प के लिए सभी हिंदू संगठनो ने विधायक को धन्यवाद दिया। यह जानकारी विधायक प्रवक्ता श्री माधव सिंह पंवार ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406