आमेट

आमेट परिक्रमा : शहादत दिवस पर पटवारियों का अनशन व धरना प्रदर्शन

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट परिक्रमा :  शहादत दिवस पर  पटवारियों का  अनशन व धरना प्रदर्शन
आमेट परिक्रमा : शहादत दिवस पर पटवारियों का अनशन व धरना प्रदर्शन

आमेट। पिछले 28 दिनों से लाल बस्ता सड़क पर रखते हुए सोमवार को पटवारियों व पटवार संघ से संबंधित कार्मिकों द्वारा  अपना आंदोलन तेज करते हुए शहादत दिवस पर भी पटवारी द्वारा अनशन व धरना प्रदर्शन जारी रखते हुए कार्य का बहिष्कार कर तहसीलदार भागीरथ सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोफा राजस्थान पटवार संघ उपशाखा आमेट के अध्यक्ष दुर्गा सिंह चौहान ने बताया कि पिछले 16 माह से शांतिपूर्ण आंदोलन करते हुए अपनी मांगों बनवाने के लिए कई तरह के करते हुए कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं ।किंतु सरकार द्वारा इनकी मांगों को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इसके विरोध स्वरूप संगठन द्वारा 22 मार्च के दिन शहादत दिवस पर तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।  इस अवसर पर राजस्थान पटवार संघ के अध्यक्ष दुर्गा सिंह चारण उपाध्यक्ष चतर सिंह चौहान, जितेंद्र मीना, दुर्गा लाल मीणा, प्रकाश सालवी, सुप्रिया सिंह,श्रीराम रेगर, अनिता कल्याण, कालूराम कुमावत,सहित कार्मिक अधिकारी उपस्थित थे।

● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
07 Feb 2025 10:47 AM मोटा बाप रो
Trending News