उत्तर प्रदेश

बेटी हुई तो पति बोला- मुझे बेटा चाहिए था, ट्यूशन टीचर को फोन पर दिया "तीन तलाक" दहेज़ में मांगे 5 लाख, पति और देवरो पर FIR दर्ज

Paliwalwani
बेटी हुई तो पति बोला- मुझे बेटा चाहिए था, ट्यूशन  टीचर को फोन पर दिया
बेटी हुई तो पति बोला- मुझे बेटा चाहिए था, ट्यूशन टीचर को फोन पर दिया "तीन तलाक" दहेज़ में मांगे 5 लाख, पति और देवरो पर FIR दर्ज

इंदौर के श्रीनगर एक्सटेंशन में रहने वाली ट्यूशन टीचर ने UP में रहने वाले पति की शिकायत की है। आरोप है कि दहेज में 5 लाख की डिमांड कर उसकी पिटाई की जाती थी। वह इंदौर मायके आ गई। बेटी हुई तो पति बोला- मुझे बेटा चाहिए था। उसने फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया।

यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

एसआई शिवकुमार मिश्रा के मुताबिक श्रीनगर एक्सटेंशन में रहने वाली अलीना की शिकायत पर आस मोहम्मद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 32 साल की अलीना खान ट्यूशन पढ़ाती हैं। दहेज की बात पर देवर आरिफ, इसराइर और इस्माइल भी मारपीट करते थे। उनके पर भी केस दर्ज किया गया है। जून 2021 में आस ने अलीना से मोबाइल पर बात की। कहासुनी होने पर तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर कॉल काट दिया। अलीना, परिवार के साथ थाने पहुंची और केस दर्ज कराया।

यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?

यह भी पढ़े : Jan Dhan Bank Account Balance Check : इस नंबर पर मिसकॉल दे कर जान सकते है अपने अकाउंट का बैलेंस

अलीना ने बताया कि हापुड़ (UP) निवासी मोहम्मद आस से उसकी जून 2009 में शादी हुई थी। इसके तीन महीने बाद ही पति से अनबन हो गई। आस घर से कुछ नहीं लाने की बात पर ताने मारने लगा। बेटी होने पर बोला कि उसे बेटा चाहिए था। 2014 में बेटी होने पर आस और उसके भाई ज्यादा मारपीट करने लगे। उसने अपने भाई इरफान को यह बात बताई तो वह हापुड़ आया। भाई ने आस को समझाया, इसके बाद वह उसे, आस और भांजी को इंदौर लेकर आ गया। यहां आस छोटा-मोटा काम करने लगा।

यह भी पढ़े : मालामाल बना सकता है ये 2 रुपये का खास सिक्का, अगर आपके पास भी है ऐसा सिक्का तो जानिए कैसे कमा सकते है पैसे

यह भी पढ़े : Share Market : 6 महीने में 1 लाख के बन गए 16 लाख, क्या आपने खरीदा ये शेयर?

2020 में वह फिर कहासुनी करने लगा और लड़-झगड़कर वापस अपने घर हापुड़ चला गया। बाद में भी उससे बात करने और समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं माना। जून 2021 में उसने मोबाइल पर उससे बात की। मोबाइल पर ही उसने तीन तलाक दे दिया। तब से अब तक वह इसलिए चुप रही कि आस मान जाएगा। परिवार के लोग आस और उसके परिवार को समझाइश देते रहे। जब नहीं माना तो केस दर्ज कराया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News