उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश : बच्चों से भरी बस पर दनादन गोली चलाने लगा रिटायर सैनिक, छात्र को लगी गोली, क्या थी वजह?

Pushplata
उत्तर प्रदेश : बच्चों से भरी बस पर दनादन गोली चलाने लगा रिटायर सैनिक, छात्र को लगी गोली, क्या थी वजह?
उत्तर प्रदेश : बच्चों से भरी बस पर दनादन गोली चलाने लगा रिटायर सैनिक, छात्र को लगी गोली, क्या थी वजह?

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के जिले में एक मिनी टूरिस्ट बस पर कथित रूप से गोलियां चलाने के लिए पुलिस ने एक सेवानिवृत्त सैनिक को गिरफ्तार किय। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 17 नवंबर (शनिवार) को रात करीब साढ़े नौ बजेराजमार्ग-58 पर पल्लवपुरम फेस-1 के सामने पल्हैडा पुल के ढलान पर सेवानिवृत्त फौजी नितिन सिरोही की कार सेवा प्रदाता कंपनी के एक प्रतिनिधि के वाहन से टकरा गई, जिसके बाद सिरोही ने उसकी जमकर पिटाई की।

बस में सवार बच्चों ने बीच-बचाव की, तो चलाने लगा गोली

उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान वहां से गुजर रही एक मिनी बस में सवार बच्चों ने बस रुकवाकर बीच-बचाव किया तो सिरोही भड़क गया। अधिकारी ने बताया कि सिरोही ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से बस पर कथित रूप से गोलियां चलाना शुरू कर दिया और इस दौरानके एक कॉलेज के छात्र को गोली लग गई, गनीमत रही ही गोली छूते हुए निकल गई जिससे छात्र घायल हो गया।

सिंह ने आगे बताया कि पुलिस ने पल्लवपुरम थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी की कार को जब्त कर लिया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News