Breaking News
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती शारदादेवी जोशी का निधन : अस्थि संचय कार्यक्रम आज आज का राशिफल 1 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें आज का राशिफल 30 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें इजराइली सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी बच्चों को गोली मारी शव के साथ एक साल से सो रही थीं बेटियां : दो बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार नहीं किया
Thursday, 30 November 2023

उत्तर प्रदेश

पाली गांव में हुआ थिंक गैस के सीएनजी पम्प का आरंभ

19 July 2021 11:04 AM विवेक जैन
सीएनजी,बागपत,बताया,दिल्ली,स्थित,लोगों,ऑनलाइन,उपलब्ध,गाड़ियों,हाईवे,बैटरी,चार्जिंग,सुविधा,जिससे,रिफलिंग,think,gas,cng,pump,started,pali,village

● दिल्ली यमनौत्री हाईवे पर स्थित इस सीएनजी पम्प के बनने से लोगों को मिली बड़ी राहत

● बागपत के पहले ऑनलाइन सीएनजी पम्प पर बैटरी चार्जिंग की सुविधा भी है उपलब्ध 

बागपत. (विवेक जैन...✍️) जनपद बागपत के पाली गांव में थिंक गैस का सीएनजी पम्प शुरू होने से जनपद के लोगो को बड़ी राहत मिली है. पम्प का उद्घाटन बागपत के जिलाधिकारी डॉ राजकमल यादव ने किया. इस अवसर पर बागपत के एडीएम अमित कुमार और बागपत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह उपस्थित थे. दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर स्थित यह सीएनजी पम्प बागपत शहर से दिल्ली की और मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. थिंक गैस के इस सीएनजी पम्प के संचालक बलजीत सिंह टूर्ण ने बताया कि सीएनजी पम्प 12 नोजिल वाला है, जिससे एक साथ काफी संख्या में गाड़ियों में सीएनजी की रिफिलिंग की जा रही है. आगे बताया कि यह बागपत का पहला ऑनलाइन सीएनजी पम्प है. ऑनलाइन होने के कारण इस पम्प पर सीएनजी का प्रेशर ऑफलाइन पम्प से ज्यादा होता है. जिससे कम से कम समय में गाड़ियों में सीएनजी की रिफलिंग हो जाती है. बताया कि बैटरी चार्जिंग की सुविधा भी थिंक गैस के इस सीएनजी पम्प पर उपलब्ध है. इसके अलावा गाड़ियों में हवा भरने की व्यवस्था है। वेटिंग एरिया के साथ-साथ लोगों के लिये शुद्ध जल उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस पम्प के लगने से लोगों को सीएनजी के लिये दूर-दराज स्थानों पर नही जाना पड़ेगा और वह अपने वाहनों में सीएनजी की रिफलिंग अपने गृह स्थान पर ही करा सकेंगे.

पाली गांव में हुआ थिंक गैस के सीएनजी पम्प का आरंभ

पाली गांव में हुआ थिंक गैस के सीएनजी पम्प का आरंभ

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News