Tuesday, 22 July 2025

उत्तर प्रदेश

Pahalgam Attack: आगरा में नाम पूछा और मार दी गोली, 26 का बदला 26 सौ न लिया, तो मैं भारत मां का पुत्र नहीं!

PALIWALWANI
Pahalgam Attack: आगरा में नाम पूछा और मार दी गोली, 26 का बदला 26 सौ न लिया, तो मैं भारत मां का पुत्र नहीं!
Pahalgam Attack: आगरा में नाम पूछा और मार दी गोली, 26 का बदला 26 सौ न लिया, तो मैं भारत मां का पुत्र नहीं!

यूपी के आगरा में स्कूटी सवार 3 युवकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सीने में गोली लगने से युवक जमीन पर गिरा पड़ा। उसे बचाने के लिए उसका साथी आया तो हमलावरों ने उसको भी गोली मार दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दावा किया गया कि गुलफाम से नाम पूछकर उसकी हत्या की गई। आगरा पुलिस ने इन दावों को निराधार और अफवाह बताया है।

26 का बदला 26 सौ न लिया, तो मैं भारत मां का पुत्र नहीं

गोली मारने की इस घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया, वीडियो में आरोपी ने कहा कि 26 का बदला अगर 26 सौ से नहीं लिया तो मैं भारत माता का पुत्र नहीं। आरोपी का नाम मनोज चौधरी बताया जा राह है। उसी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। यह पूरी घटना ताजगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बुधवार की रात लगभग 12 बजे हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया।

नाम पूछकर हमलावर ने मारी गोली

ताजगंज थाना क्षेत्र के नुनिहाई निवासी सैफ अली ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, “वह और गुलफाम रेस्टोरेंट बंद ही कर रहे थे तभी एक स्कूटी पर सवार होकर तीन लोग आए। दुकान के आगे स्कूटी खड़ी करने के बाद उसमे से दो लोग गुलफाम के पास गए और बातचीत करने लगे। इस दौरान उनमें से एक ने तमंचे से गुलफाम को गोली मार दी। गोली लगने के बाद गुलफाम जमीन पर गिर गया। मैं जैसे ही वहां पहुंचा उन्होंने मेरे ऊपर फायरिंग की।मैं किसी तरह बच गया। इसके बाद हमलावार असलहा लहराते हुए भाग गए।

गोली की आवाज सुन बाहर निकले लोग, आरोपी फरार

फायरिंग की आवाज सुन हमलवारों के भागने के बाद आसपास के लोग बाहर निकले। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस ने पहुंचकर गुलफाम को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने गुलफाम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।इस घटना के संबंध में पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News