उत्तर प्रदेश
प्रेम विवाह : इंस्टा पर वीडियो अपलोड कर युवती ने फांसी लगाई : मेटा ने 4 मिनट के अंदर पुलिस बुलाई
paliwalwaniलखनऊ.
मेटा को लेकर भले ही कई तरह की माथापच्ची जारी हों, लेकिन उसका एक सार्थक प्रयोग लखनऊ में आज सिद्ध हो गया. एक युवती ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. वीडियो पर मेटा ने तत्काल संज्ञान लिया और सीधे डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया को अलर्ट मैसेज भेज दिया.
पुलिस ने भी जबरदस्त चौकसी दिखाई और 4 मिनट के अंदर पुलिस युवती के घर पहुंची और युवती की जान बचा ली. एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने एक मीडिया समूह के पत्रकार को बताया कि सुल्तानपुर रोड के एक गांव में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने आज दोपहर 12.11 पर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और मेटा के जरिए अलर्ट मैसेज कमिश्नरेट से होता हुआ, निगोहां थानाध्यक्ष अनूज कुमार तिवारी को मिला और 12 बजकर 15 मिनट पर लोकेशन पर युवती के घर पुलिस मौजूद थी. यानी 4 मिनट के अंदर पुलिस युवती के घर में पहुंची और साड़ी का फंदा बनाकर लटकी युवती को आनन-फानन फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे. खबरों के मुताबिक युवती की हालत सामान्य है. बताया जाता है कि युवती का प्रेम विवाह हुआ था, बाद में युवक ने युवती को अपनाने से इनकार कर दिया, जिस कारण युवती ने यह कदम उठाया. पुलिस ने युवती और परिवार वालों की काउंसलिंग भी कराई.