उत्तर प्रदेश

नायब तहसीलदार की बेटी की सगाई से जेवरात चोरी

paliwalwani
नायब तहसीलदार की बेटी की सगाई से जेवरात चोरी
नायब तहसीलदार की बेटी की सगाई से जेवरात चोरी

मथुरा.

सासनी गेट क्षेत्र के मथुरा रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में रिंग सेरेमनी कार्यक्रम से बदमाश लाखों रुपये के जेवरात से भरा सूटकेस ले गए। यह आयोजन सहारनपुर में तैनात नायब तहसीलदार की बेटी का था। दो बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।

सासनी गेट आरकेपुरम निवासी संजीव चौहान सहारनपुर में नायब तहसीलदार हैं। उनके पिता सुखपाल सिंह सेवानिवृत्त एसडीएम हैं। संजीव चौहान की बेटी चारू की रविवार को मथुरा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में रिंग सेरेमनी थी। लड़का पक्ष हापुड़ से आया था। आयोजन के दौरान दावत आदि में ही दो युवक शामिल हो गए। सभी से घुल मिलकर बात करने लगे।

इसी बीच वे लड़का पक्ष के लिए  आवंटित कमरे में से लड़की को चढ़ाने के लिए लाया गया जेवरात से भरा सूटकेस लेकर चल दिए। इस दौरान दो महिलाओं ने उन्हें टोका तो वे उसे लड़की पक्ष द्वारा मंगाए जाने की बात कहकर चलने लगे। फिर किसी ने उन्हें नहीं टोका और वे सूटकेस लेकर चंपत हो गए। जब सूटकेस की जरूरत हुई तो उसकी खोज की गई।

सूटकेस नहीं मिला तो दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया। सूटकेस में रखे जेवरात की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास बताई गई है। खबर देकर पुलिस बुला ली गई। जांच के बाद पाया गया कि दो युवक सीसीटीवी में शाम 7:30 बजे सूटकेस लेकर जाते हुए कैद हैं। जिनकी पहचान व तलाश के प्रयास जारी हैं। सीओ प्रथम अभय पांडेय के अनुसार दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News