Breaking News
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती शारदादेवी जोशी का निधन : अस्थि संचय कार्यक्रम आज आज का राशिफल 1 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें आज का राशिफल 30 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें इजराइली सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी बच्चों को गोली मारी शव के साथ एक साल से सो रही थीं बेटियां : दो बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार नहीं किया
Thursday, 30 November 2023

उत्तर प्रदेश

दिवाली यहीं मनेगी, यहीं दिए जलेंगे और कृषि कानूनों का अंतिम संस्कार करके ही जाएंगे : राकेश टिकैत

01 November 2021 10:12 AM Paliwalwani
सरकार,राकेश,टिकैत,दरवाजे,किसान,परिवार,जाएंगे,करवाया,गाजीपुर,दिवाली,मनेगी,कानूनों,अंतिम,संस्कार,आंदोलन,diwali,celebrated,lamps,lit,performing,last,rites,agricu

गाजीपुर : दिवाली यहीं मनेगी, यहीं दिए जलेंगे और कृषि कानूनों का अंतिम संस्कार करके ही जाएंगे. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश ने आज एक बार फिर सरकार पर तीखा और जोरदार हमला बोलते हुए सख्त लहजे में चेतवानी दी. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के दरवाजे सरकार ने बंद कर रखे हैं और जनता के दरवाजे भी सरकार ने बंद कर दिए, हमने कोई दरवाजे बंद नहीं किए. गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि दिवाली यहीं मनेगी, यहीं दिए जलेंगे.

राकेश टिकैत ने कहा किसानों के दरवाजे सरकार ने बंद कर रखे हैं और जनता के दरवाजे भी सरकार ने बंद कर रखे हैं. हमने कोई दरवाजे बंद नहीं किए. संयुक्त मोर्चा तय कर ले तो दिल्ली की तरफ जाएंगे. पुलिस के टेंट हट गए क्या, सारे बैरिकेडिंग हट गए क्या.’’

किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे कहा कि आंदोलन के सवाल पर कहा संसद में गल्ला मंडी लगेगी, सुप्रीम कोर्ट भी नज़दीक है और पार्लियामेंट भी. यहां की मंडी धीरे धीरे बंद हो गई हैं तो उम्मीद है कि दिल्ली में दाम अच्छे मिल जाएंगे. उन्होंने रास्ता रोकने के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार बताया. किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे कहा 26 नवम्बर 2021 तक का सरकार को समय दिया है, नहीं तो हम भी अपने टेंट रिपेयरिंग का काम करवाएंगे. 6 महीने की और तैयारी करेंगे, वापस जाकर क्या करेंगे...’’ उन्होंने कहा कि काले कानून मुर्दा हैं जब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे तो वापस कैसे जायेंगे. सरकार पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया. टिकैत ने कहा, ’’उत्तरप्रदेश में हिन्दू मुस्लिम करवाया, राजस्थान में जाट नॉन जाट करवाया, महाराष्ट्र में मराठा नॉन मराठा करवाया, हरियाणा में चौटाला परिवार तोड़ा, बिहार में लालू परिवार को तुड़वाया, उत्तरप्रदेश में मुलायम सिंह यादव का परिवार तुड़वाया. अगर  RSS का एक आदमी कहीं घुस जाता है तो परिवार को तोड़ देता है. सरकार सोच ले किसान अपनी मांगे मानना कर ही वापस गांव जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News