उत्तर प्रदेश

एक टीचर ने छात्रा के शादी से मना करने पर खुद को गोली मार ली

paliwalwani
एक टीचर ने छात्रा के शादी से मना करने पर खुद को गोली मार ली
एक टीचर ने छात्रा के शादी से मना करने पर खुद को गोली मार ली

बुलंदशहर.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक टीचर ने छात्रा के शादी से मना करने पर खुद को गोली मार ली। घटना के बाद छात्रा के परिजन स्तब्ध रह गए। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया।

मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को शिक्षक हॉफ-डे करके के छात्रा के घर पहुंच गया। दरवाजा खटखटाने पर छात्रा ने ही खोला। ऐसे में उसने चौखट पर ही उससे कहा- आखिरी बार पूछ रहा हूं, कहो शादी करोगी या नहीं? इनकार सुनने के बाद टीचर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

बलरामपुर में रणक्षेत्र में बदला थाना, पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटते दिखे लोग, इस बात से थे नाराज. टीचर ने अपने पास रही पिस्टल निकाली और छात्रा पर तान दी। हालांकि, उसे अपने प्यार का एहसास हो गया और उसने फिर अपने ही पेट में गोली मार ली।

टीचर की पहचान शांति निकेतन कॉलोनी निवासी अमन के रूप में हुई है। वो एक निजी स्कूल में पीटीआई है। उसी के मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की भी उसके स्कूल में पढ़ती थी। ऐसे में टीचर का दिल उसपर आ गया। पहले उसने खुद छात्रा को शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन उसने मना कर दिया।

‘जरा भी शोर मचाई तो…’, रीवा में पति के सामने नवविवाहिता के साथ गैंगरेप, दरिंदों ने दुष्कर्म का बनाया वीडियो, दी धमकी

हालांकि, टीचर प्यार में पागल था। ऐसे में उसने अपने पिता को छात्रा के पिता से शादी की बात करने के लिए उसके घर भेज दिया। लेकिन परिजनों ने भी शादी से साफ मना कर दिया। ऐसे में उसने छात्रा को शादी के लिए डराना-धमकाना शुरू किया, जिससे छात्रा परेशान रहने लगी।

पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मार ली गोली

इसी बीच अमन शुक्रवार को हाफ-डे ड्यूटी करके घर आया और पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर छात्रा के घर पहुंच गया। घर पर जाकर उसने छात्रा को शादी के लिए मनाने की कोशिश की। हालांकि, उसके नहीं मानने पर उसने खुद को गोली मार ली।

घटना के संबंध में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पूरे मामले की फिलहाल जांच की जा रही है। लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली गई है। इधर, स्कूल प्रबंधन में पूरे मामले ये कहकर पल्ला झाड़ लिया है कि ना तो टीचर हमारे यहां कार्यरत है। ना ही छात्रा अब हमारे स्कूल में पढ़ती है।

From Delhi Crime national news

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News