मथुरा। श्री राम संस्थान के प्रमुख श्री उत्तम सिंह ने श्री राम संस्थान कार्यालय आनंद कुंज पर एक गरीब कन्या के विवाह के लिए श्री राम संस्थान की तरफ से सहयोग राशि का चेक परिजनों को सौंपा। श्री राम संस्थान भविष्य में इस तरफ का सहयोग करता रहेगा।
श्री राम संस्थान के सदस्य श्री श्याम सुंदर पालीवाल ने पालीवाल वाणी संवाददाता को जानकारी दी। पालीवाल वाणी समूह श्री राम संस्थान का आभार व्यक्त करता है ओर आशा करता है कि भविष्य में भी गरीब निर्धन परिवार के प्रति संजीवनी बूटि बनकर उभरेगा।
पालीवाल वाणी ब्यूरो
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
[email protected]
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...