उदयपुर
विप्र फाउंडेशन ने श्री दुर्गेश मेनारिया अध्यक्ष-श्री डालचंद्र नागदा महामंत्री मनोनित
योगेश कुमार मेनारिया-एच आर पालीवालउदयपुर
विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ राजस्थान प्रदेश जोन एक के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र पालीवाल की अनुशंसा पर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ महामंत्री श्री कैलाश शर्मा ने मेनारिया ब्राह्मण समाज के युवा समाजसेवी श्री दुर्गेश मेनारिया को विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ वल्लभ नगर तहसील के अध्यक्ष पद और श्री डाल चंद्र नागदा को महामंत्री के पद पर मनोनित किया गया। आप दोनों के मनोनित होने पर मेनारिया ब्राह्मण समाज और नागदा ब्राह्मण समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज में हर्ष की लहर छा गई। मनोनित पदाधिकारियों को पालीवाल वाणी सहित विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-योगेश कुमार मेनारिया-एच आर पालीवाल...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406