उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवीलाल पालीवाल का निधन
Paliwalwaniफतहनगर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवीलाल जी पालीवाल (भट्ट) पुत्र स्वर्गीय श्री मोडी राम जी पालीवाल (ग्राम. आमली) का आसामायिक निधन आज दिनांक 5 जनवरी 2022 को हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 6 जनवरी 2022 गुरुवार को प्रात : 9 : 00 बजे उनके निज निवास फतह नगर (मावली) (धूणी) राजस्थान से शमशान घाट को जाएगी. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री घनश्याम व्यास इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.
शोकाकुल : तुलसीराम, हीरालाल (भाई), चरण राजकुमार, मोतीलाल, प्रकाश, राकेश, प्रेमशंकर (भतीजा), भेरूलाल, भंवरलाल, किशनलाल पालीवाल (पुत्र) एवं समस्त भट्ट परिवार धुरी चौराहा फतहनगर एवं प्रकाश व्यास, लक्ष्मीनारायण, रामचंद व्यास (जीयाजी) ग्राम. जावड़