उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दिनेश चंद्र पालीवाल का निधन
Anil Bagora
डबोक : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी डबोक के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दिनेश चन्द्र पिता ब्रह्मलीन लालूराम जी पालीवाल का आज दिनांक 4 दिसंबर 2022 रविवार को देवलोक गमन हो गया है. जिनकी मोक्ष यात्रा कल दिनांक 5 दिसंबर 2022 सोमवार को निज निवास डबोक जिला उदयपुर, राजस्थान से दोपहर 1. 00 बजे मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी.
आप सर्वश्री चन्द्र शेखर पालीवाल, महेश पालीवाल के पूज्यनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी इंदौर के समाजसेवक श्री ललित लक्ष्मीनारायण दवे (ब्राह्मण टूंकड़ा) ने पालीवाल वाणी को दी.
शोकाकुल : तेजपाल, गोपाल कृष्ण (भ्राता) चरण भँवर लाल, योगेश, राज राजेश्वर, प्रफुल्ल, राहुल, प्रशांत, हितेश चरण अरुण, देवेन्द्र, अखिलेश, अभिषेक, आयुष, युवराज, चिराग़, ध्रुव, अभिनव चरण चार्विक, मानविक. पुत्री दामाद : लीला दिलख़ुश, किरण पंकज. दोहित्र : प्रशांत, भुवन, भास्कर एवं पालीवाल परिवार डबोक
संस्थापक : आनन्द विद्या भारती संस्था डबोक