धर्मशास्त्र
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सोने से पहले करें ये कार्य, धन की होगी वर्षा
Paliwalwaniआज के वक्त में भक्त खास रूप से मां लक्ष्मी (Maa laxmi) की कृपा पाने के लिए कई तरह के उपाए करते हैं. अगर आप भी धन (dhan) समृद्धि चाहते हैं को मां लक्ष्मी को खास रूप से प्रसन्न करिए. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाए बताएंगे जिनको रात में सोने से पहले करने से मां लक्ष्मी (Maa laxmi kirpa) की असीम अनुकंपा प्राप्त होती है.
आइए जानते हैं सोने से पहले क्या उपाए करें
कपूर को जलाना : भगवती की कृपा पाने के लिए आपको हर रोज सोने से पहले घर में कपूर जलाकर दिखाना चाहिए. कपूर जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. अगर इसको आप बेडरूम में जलाते हैं तो दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है और पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े नहीं होते हैं. ऐसे में आपको शाम को कपूर जलाना चाहिए.
दक्षिण और पश्चिम कोने में दीया : रात में सोने से पहले घर की गृहणी को घर के पश्चिम और दक्षिण के कोने में खास रूप से एक दीया जरूर जलाना चाहिए. मान्यता है कि इस दिशा में रोशनी से भरा दिया जलाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और मां लक्ष्मी रोशनी देखकर उसी घर में रुख जाती हैं, जिसके घर में सुख-शांति बनी रहती है.
पूजा स्थान पर दीया : रात में सोने से पहले महिलाओं को पूजा स्थान पर एक दीया जरूर जलाना चाहिए. मान्यता है कि जिस घर की महिला द्वारा यह काम रोजाना किया जाता है, उस घर में मां लक्ष्मी का हमेशा वास होता है. साथ ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं.
बड़े-बुजुर्ग की सेवा : जिस घर में माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों की सेवा की जाती है, उस घर में मां लक्ष्मी की हमेशा ही कृपा बनी रहती है. ऐसे में घर की गृहणी सोने से पहले माता-पिता या बड़े-बुजुर्गों की पूरी श्रद्धा के साथ सेवा करती है, उस घर में किसी चीज की कमी नहीं होती है.
धन की समस्या का होता है निवारण : धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक जिन घर में इन कामों को किया जाता है, वहां धन से संबंधित सभी समस्याओं का निवारण होता है. इसलिए घर की महिला इन छोटी छोटी चीजों का ध्यान रखना चाहिए ताकि घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.