राजसमन्द
पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री कंवरलाल पालीवाल का निधन : सोशल मीडिया पर दिजिए शोक संदेश
देवनारायण पालीवालछोटी मोरवड़ । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी कांकरोली़ के समाजसेवी श्री देवनारायण पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री कंवरलाल पिता पन्नालाल जी पालीवाल (गांव. छोटी मोरवड़) का कल दिनांक 7 मई 2020 गुरूवार को छोटी मोरवड़ जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया। जिनका अंतिम दाह संस्कार मुक्तिधाम पर हुआ। आप सर्वश्री राधाकिशन पालीवाल, जगदीश पालीवाल, किशोरलाल पालीवाल के भाई एवं मांगीलाल पालीवाल के पूजनीय पिताजी तथा ईश्वर पालीवाल के दादाजी थे। श्री कंवरलाल पालीवाल गंभीर समाजसेवक, मिलनसार, मधुभाषी और दुसरों को सहज ही अपना बना लेने माहिर थे, उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान दिखाई देती थी...अब आपके बिना गांव में मधुर मुस्कान और मधुर वाणी सुनाई नही देगी। क्योंकि वो अब हमारे बीच में नहीं रहे। पालीवाल समाज में आपकी काफी कमी महसूस होगी...जिसकी पूर्ति की जाना संभव नहीं है।
● श्रद्वाजंलि : समाजसेवक श्री कंवरलाल जी पालीवाल को पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी छोटी मोरवड़, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, इंदौर मेरी पहचान, पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, पुर्व प्रशासनिक अधिकारी सोहनलाल पालीवाल, सरपंच अनिता पालीवाल, पोखर बा, नाथुलाल जी, शंकरलाल, हितेश कुमार, ईश्वरलाल, गणेश, प्यारेलाल, किशन, छगनलाल, विनोद, हीरालाल, नंदकिशोर, लीलाधर, नेमीचंद, कैलाश, रामु पालीवाल मोरवड, गोपाल, दुर्गाशंकर, रामकिशन, धाराशंकर, घासीराम, मदन, रामरतन, श्यामलाल, सत्यनारायण. जितेन्द्र, राजु भाई, सुंदरलाल, बंशीलाल, नंदकिशोर, भेरुलाल, आशाराम, भोलीराम, छगनलाल, हीरालाल, जसराज, लक्ष्मीलाल, नंदकिशोर, मोहनलाल, प्यारेलाल, शिवलाल, सोहनलाल, देवनारायण, पंकज, धर्मेश, परशराम सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● निवेदन : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी छोटी मोरवड़ जिला राजसमंद, राज.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-देवनारायण पालीवाल...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!