राजसमन्द
पालीवाल समाज के लोकप्रिय समाजसेवी श्री देवकिशन पुरोहित को समाजबंधुओं ने दी श्रद्वाजंलि
Devnarayan Paliwal-Kamlesh Paliwal... ✍राजसमंद। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी वारणी की भागल (उनवास) के लोकप्रिय समाजसेवी श्री देवकिशन जी पुरोहित (गांव. वारणी की भागल (उनवास)) का दिनांक 19 सितबंर 2019 गुरूवार को में श्रीजी शरण हो गया। जिनकी अंतिम शवयात्रा वारणी की भागल (उनवास) से निकलकर वारणी की भागल (उनवास) जिला राजसमंद, राजस्थान मुक्तिधाम पर दाह संस्कार हुआ। आप सर्वश्री ओमप्रकाश पुरोहित के पूजनीय पिताजी थे। उपरोंक्त जानकारी अनिता पुरोहित (मुबंई), धर्मेन्द्र दवे (भोपाल) ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी।
● कई समाजसेवियों ने दी आत्मीय श्रद्वाजंलि
देवकिशन पुरोहित को पालीवाल वाणी समाचार पत्र, 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति खमनोर, राजसमंद अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल (केलवा), उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल ( भगवान्दा), सत्यनारायण पालीवाल (सालोर), कोषाध्यक्ष रतनलाल पालीवाल (चारभुजा), संगठन मंत्री प्रकाश पालीवाल (पर्वतखेड़ी), कार्यकारिणी सदस्य में सर्वश्री जगदीश पालीवाल (साकरोदा), कन्हैयालाल पालीवाल (केसूली), धनेश्वर पालीवाल (मंडा), प्रभुलाल पालीवाल (साकरोदा), पालीवाल समाज कांकरोली अध्यक्ष हरगोविंद पालीवाल, आशा पालीवाल, खमनोर से मुकेश पालीवाल (राही), भगवतीलाल पालीवाल, पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, गौभक्त देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, निलेश पालीवाल, महेश पालीवाल, नर्बदाशंकर पालीवाल, धीरज पुरोहित, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी महिला अध्यक्ष, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर महिला अध्यक्ष, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल गौरव, संस्था दवे ग्रुप, इंदौर मेरी पहचान, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, जय मेंवाड़ रामायण मंडल, पालीवाल सोशल ग्रुप, श्री मेनारिया युवा, मुकेश उपाध्याय मित्र मंडल, श्री सांवरिया रामायण मंडल सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Devnarayan Paliwal-Kamlesh Paliwal... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...