राजसमन्द
Paliwal News : अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ राजसमंद का दशम खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
Kishan paliwal. M. Ajnabeeआमेट. अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ राजसमंद का (दशम) खेलकूद प्रतियोगिता का सुबह 9.00 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ.
अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ राजसमंद के मीडिया प्रभारी किशन पालीवाल (आमेट) ने पालीवाल वाणी को बताया कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता शंकर लाल पुरोहित (बड़ा भाणूजा) ने की, जबकि लहरी लाल दवे उपाध्यक्ष (बामन टुकड़ा), सेवाराम बागोरा महामंत्री (सुंदरचा) के सानिध्य में कार्यक्रम शुरू हुआ.
जिसके कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की छवि पर माल्यार्पण कर दीप प्रजवलित किया. उसके बाद पालीवाल समाज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व मंत्री द्वारा खेल ध्वज को फहरा कर शुरू किया. वही भलावतो का खेड़ा के स्कूल की नन्ही-बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया . उसके बाद वागोल चोखला के सदस्यों द्वारा सभी आए हुए मेहमानों का तिलक ऊपरना पहनाकर सभी का स्वागत किया गया.
वहीं स्थानीय अध्यक्ष पन्नालाल जोशी भलावतो का खेड़ा एवं शांतिलाल जोशी (खेल संरक्षक) एवं भगवती लाल ( खेल मंत्री) के संयोजन में कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत में वागोल चोखला के महामंत्री सुंदरलाल पुरोहित ने अपने विचार व्यक्त करते हुए खेल की भावनाओं का परिचय देने हेतु बात कही.
श्यामजी दडवाल वालो ने समाज सुधार पर चर्चा की. इस खेल प्रतियोगिता में कुल 64 टीमें में भाग ले रही है. कार्यक्रम की शुरुआत में उद्घाटन मैच (कबड्डी का) धायला वर्सेज कुचोली वहीं (वॉलीबॉल) का सिरोला वर्सेस सिसोदा का हुआ. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिशोदा की टीम को हराकर सिरोला की टीम ने विजय हुई. इस अवसर पर अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ राजसमंद के सभी चौखला के अध्यक्ष मंत्री महामंत्री सदस्य सहित पालीवाल समाजजन उपस्थित थे.
- Kishan paliwal. M. Ajnabee