राजसमन्द
जरा हट के...पालीवाल समाज धोईन्दा के युवा श्री हिमांशु जोशी को सीए फाउंडेशन में मिली सफलता
Sunil paliwal-Anil bagoraधोईन्दा। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी धोईन्दा के सेवाभावी श्री भोलीराम जी जोशी संग श्रीमती रेखा देवी जोशी के सुपूत्र श्री हिमांशु जोशी ने एक फिर पालीवाल समाज में खुशियां फैला दी। पालीवाल समाज धोईन्दा के श्री हिमांशु जोशी के सीए फाउंडेशन में परीक्षा में सफलता हासिल करने के समाचार मिलते ही गुरूवर, समाज ओर परिजनों में खुशी की लहर छा गई। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए इंटर व फाउंडेशन परीक्षा 2019 का परिणाम सोमवार को जारी हुए। सीए की इंटर व फाउंडेशन स्तर की परीक्षा नवंबर 2019 में हुई थी। दूसरी ओर परीक्षा में हिमांशु जोशी ने फाउंडेशन परीक्षा में 400 में से 248 अंक प्राप्त कर यह गौरव हासिल किया।
श्री हिमांशु भोलीराम जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि सीए फाउंडेशन की तैयारी के लिए मैंने रोज 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई करता था। कई बार मेरे घर वाले कहते थे कि रात बहुत हो गई सुबह पढ़ लेना, लेकिन फिर भी मैंने सब्जेक्ट्स को लक्ष्य की तरहा टाइम टेबल को रखकर फॉओ किया। जिस विषय में कमजोर था उस विषय पर ज्यादा ध्यान दिया ओर स्टडी की मुझे खुशी है कि मैं अपने परिवार ओर गुरूवर के आशीर्वाद से आज में उनके विश्वास को कायम रख सका। श्री हिमांशु जोशी को पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी धोईन्दा, नवनिर्वाचित सुंदरचा के सरपंच श्री तुलसीराम बागोरा, बामन टुकड़ा के लेहरूलाल दवे, गौ सेवक देवनारायण पालीवाल, भाजपा नेता भवानीशंकर पालीवाल, उमाशंकर पालीवाल, शिवशंकर पालीवाल, इंदर जोशी,पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मीनारायण जोशी (धोईन्दा) सहित अनेक समाजसेवियों संगठनों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में यामिनी अशोक पालीवाल सीए फाउंडेशन ओर श्री विपूल अशोक पालीवाल (सुंदरचा) ने सीए बनकर पालीवाल ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित कर चुके है। उसी कड़ी में श्री हिमांशु जोशी को भी सफलता अर्जित करने में सफलता मिली।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil paliwal-Anil bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...