राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के श्री भोलीराम पुरोहित का निधन
Paliwalwaniतीरों का धांयला. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी तीरों का धांयला के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भोलीराम पिता सेवाराम जी पुरोहित का आज दिनांक 12 जुलाई 2022 मंगलवार को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 12 जुलाई 2022 मंगलवार को शाम 4:00 बजे निज निवास तीरों का धांयला, जिला राजसमंद, राजस्थान से तीरों का धांयला मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री स्व. बंशीलाल पुरोहित, केशूलाल पुरोहित, स्व. नारायणलाल पुरोहित, सोहनलाल पुरोहित, उदयलाल पुरोहित के पूजनीय पिताजी एवं प्रकाश पुरोहित, भीमशंकर पुरोहित, पूर्णाशंकर पुरोहित, उमेश पुरोहित, देवकृष्ण पुरोहित, गोपाल पुरोहित, शिवम पुरोहित के दादाजी थे. उक्त जानकारी श्री शिवशंकर पालीवाल, श्री सतीश पुरोहित एवं श्री भगवतीलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.