राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मण दवे का निधन
Paliwalwaniबामन टुंकड़ा : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बामन टुकड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मण पिता मोडीराम जी दवे (पाटवी) का आज दिनांक 12 जून 2022 को निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 12 जून 2022 को दोपहर 3 : 30 बजे निज निवास बामन टुंकड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर गोमती नदी बामन टुंकड़ा पहुंची, जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री प्रकाश दवे, गोपाल दवे के पूजनीय पिताजी एवं शंकरलाल दवे, भेरूलाल दवे, वेणीराम दवे के बड़े भ्राताश्री तथा मांगीलाल दवे, लोकेश दवे, मुरली दवे के दादाजी थे.
उक्त जानकारी पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवी श्री मनीष दवे (बामन टुंकड़ा), श्री भगवतीलाल पुरोहित (तीरों का धायलां) ने पालीवाल वाणी को दी.