राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री खुमानचंद्र जोशी का निधन, अंतिम यात्रा कल
Sunil Paliwal-Anil Bagoraमोगाना : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी, उद्योगपति श्री खुमानचन्द पिता डालचंद जी जोशी (ग्राम. मोगाना) का आज दिनांक 11 अप्रैल 2021 रविवार को आकस्मिक निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 सोमवार को सुबह 8 : 30 बजे निज निवास मोगाना जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मोक्षधाम जाएगी. आप सर्वश्री बंसीलाल जोशी के अनुज व वरदीशंकर जोशी, तुलसीराम जोशी के बड़े भाई एवं विनोद जोशी, राकेश जोशी, तरुणा जोशी, सुश्री कृष्णा जोशी के पूजनीय पिताजी और डिंपल, अंकित, सेजल, काजल, हर्षित के दादाजी थे. उक्त जानकारी नागदा ब्राह्मण समाज के समाजसेवी श्री राजेश नागदा इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.
● मोबाईल संवाद : विनोद जोशी मुंबई (मोगाना ) 932224819
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज एवं पालीवाल वाणी समूह शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● नोट : सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का अनुपालना और मास्क अवश्य लगावे.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️