राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती जमनाबाई पालीवाल का निधन, अस्थि संचय कल
Paliwalwaniराजसमंद :
पालीवाल समाज 24 श्रेणी केलवा की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती जमनाबाई पति स्व.श्री माधवलाल जी पालीवाल (केलवा) का कल दिनांक 20 नवंबर 2023 सोमवार को निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 21 नवंबर 2023 मंगलवार को सुबह 9:30 केलवा बाग के पास, केलवा मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ. जिनका अस्थि संचय (तीसरा) दिनांक 22 नवंबर 2023 बुधवार, सुबह 9:00 बजे रखा गया है. आप सर्वश्री जगदीश पालीवाल, स्व.श्री गोपाल पालीवाल की पूजनीय माताजी एवं संजय पालीवाल, रुद्रप्रिय पालीवाल, मोहित पालीवाल, अमित पालीवाल की दादीजी थी.
उपरोक्त जानकारी समाजसेवी श्री जगदीश जी पालीवाल (केलवा) ने पालीवाल वाणी को दी.